प्रधानमंत्री ने सुरत की वंदना की कला की सराहना की
प्रधानमंत्री ने वंदना के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी
यूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा ही अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर लोगों को उनके पत्रों का जवाब देते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं, मगर इस बार प्रधानमंत्री ने जिस पत्र का जवाब दिया है वह बहुत ही खास है। दरअसल प्रधानमंत्री ने यह पत्र लिखा है सुरत की रहने वाली छात्रा वंदना के लिए जिसने दीपावली पर प्रधानमंत्री की एक बेहद खूबसूरत रंगोली बनाकर उसकी तस्वीर प्रधानमंत्री को भेजी थी। यूं तो वंदना न तो सुन सकती हैं और न ही बोल सकती हैं मगर वंदना ने प्रधानमंत्री की जो रंगोली बनाई है वह इतनी जीवंत है, मानो खुद ही बोल उठेगी।
वंदना को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि जीवन में बाधाएं और रुकावटें तो आती रहती हैं मगर हम उन विपरीत परिस्थितियों में भी अगर हिम्मत नहीं हारते और उनका डटकर मुकाबला करते हैं तो वास्तव में यही हमारी जीत है। प्रधानमंत्री ने पत्र में आगे वंदना को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं साथ ही यह आशा व्यक्त की है कि वह शिक्षा और कला के क्षेत्र में नई ऊचाइयों को छुएं।
इससे पहले वंदना ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया था।-PIB