स्पोर्ट्सहेल्थ एंड ब्यूटी
फिट ओ शी-दी फिटनेस क्लब द्वारा फिर लौट आया बचपन इवेन्ट का आयोजन
सूरत। मोबाइल फोन और इसमें भी इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण आज बच्चों से लेकर बड़ों में मोबाइल गेम्स का क्रेझ बढ़ा है, वहीं शरीर को तंदुरस्त रखनेवाली 90वें दशक के आउटडोर गेम्स को आज की पीढ़ी भूल गई है। ऐसे में नई पीढ़ी को फिर से 90 वें दशक के गेम्स की ओर ले जाने और प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान को सार्थक बनाने के लिए अलथाण के फिट ओ शी-दी फिटनेस क्लब द्वारा फिर लौट आया बचपन इवेन्ट का आयोजन किया गया। इसमें हिस्सा लेनेवालों ने 90वें दशक के गेम्स खेले।
इस संदर्भ में आयोजक इन्सिया मुस्तफा ने बताया कि इवेन्ट में खो-खो, संगीत कुर्सी, गिल्ली दंडा, रस्सी खेंच, लींबू चमची, डब्बा गोल, लखोटी, पक्कड दांव और लंगड़ी जैसे कई खेल खेले गए। इवेन्ट में 2 वर्ष के बालक से लेकर सीनीयर सिटीजन ने हिस्सा लिया। इवेन्ट का आयोजन भगवान महावीर कॉलेज के ग्राउन्ड पर किया गया।
इसके बाद अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें बॉलिवुड अभिनेत्री युविका चौधरी विशेष तौरपर उपस्थित रही और शहर की फिट नामांकित व्यक्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।