हनी सहगल ने हासिल की ऊंचाई, मास मीडिया की डिग्री हुई हासिल
किसी ने सच ही कहा है यदि इंसान के हौंसले बुलंद हो तो वह कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही दिल्ली के रहने वाले हनी सहगल ने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (नोएडा) से मास कम्यूनिकेशन का कोर्स पूरा कर मीडिया इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन किया है।
इतना ही नही हनी सहगल ने मास कम्यूनिकेशन की डिग्री को हासिल कर अपने पिता स्वर्गीय श्री अश्वनी सहगल और माता स्वर्गीय श्रीमती चित्रा सहगल के सपने को पूरा कर दिखाया है इसके आलावा हनी सहगल ने यह भी साबित कर दिखाया है कि जो काम ठान लिया उसे वह करके दिखाते हैं।
एक भव्य समारोह के दौरान हनी सहगल को मास कम्यूनिकेशन की डिग्री श्री संदीप मारवाह जी के द्वारा नवाज़ा गया। इस मौके पर हनी सहगल का यह कहना है कि उन्होंने इस डिग्री को हासिल कर अपने माता पिता का सपना साकार किया है।
अगर बात कार्यशैली की आती है तो आज हनी सहगल एच वी ग्रुप के डायरेक्टर के रूप में अपना चैनल समाचार 24 प्लस विकाश कुमार झा के साथ मिलकर पिछले 4 साल साल से चला रहे है जिसके काफी मेंबर्स आज की डेट में बन चुके है । इसके आलावा हनी काफी संस्थाओं से भी जुड़े हुए है और कुछ संस्थाओं ने इनके काम को देखते हुए इन्हें अपनी संस्था में मेम्बर भी नियुक्त किया हुआ है जब की हनी सहगल आज एक मीडिया पर्सनेलिटी बनकर दर्शकों में उभर कर सामने आ रहे है।
हनी सहगल इसी तरह मेहनत करके आगे बढ़ते रखेंगे और आने वाले समय में हनी विकाश का सपना है कि एच वी इंस्टीटूट ऑफ मास कम्युनिकेशन जल्दी आने वाले बच्चों के लिए खुलेगा जिसमे बच्चे मीडिया की ट्रेनिंग लेंगे और भारत देश का नाम रोशन करेंगे।
हर वर्ष विकाश और हनी के द्वारा राजधानी गौरव अवार्ड्स का आयोजन भी बहुत बड़े लेवल पर किया जाता है, इतनी छोटी से उम्र में इन दोनों ने ये कर दिखाया है बहुत बड़ी बात है।