एंटरटेनमेंट

म्यूजिकल शेल पर हुआ होली आई रे रिलीज

होली का मतलब होता है म्यूजिक मस्ती डांस और धमाल और इसी होली की मस्ती को दोगुना करने के लिए म्यूजिकल शेल ने इस बार लोगों को होली पर उपहार स्वरूप होली आई रे नाम का गाना दीया है। होली आई रे डांसिंग नंबर है।

म्यूजिकल सेल के ओनर और पार्श्वगायक  मंगल दुबे ने बताया कि इस गाने में फीमेल वॉइस पार्श्व गायिका शिखा जोशी की है। हम दोनों ने इस गाने को दिल से निभाया है और हमें यकीन है कि यह गाना लोगों को काफी पसंद आएगा। इस गाने में एक्टर और टीवी प्रेजेंटर नील सिवाल एक्ट्रेस साक्षी बाल शंकर के साथ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। अपने यूनिक डायरेक्शन स्किल्स के कारण सुर्खियों में आए मुंबई के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह तंवर ने इस गाने का निर्देशन किया है।

जितेंद्र सिंह तंवर इससे पहले कई म्यूजिक वीडियो सीरियल्स और प्रादेशिक फिल्मों में निर्देशन कर चुके हैं। इस सॉन्ग के डांस डायरेक्टर हैं लकी और प्रेम जिन्होंने भली-भांति इस गाने को कोरियोग्राफ किया है। इस बार होली में हर एक की जुबान पर होली आई रे का स्वाद चढ़ने वाला है। म्यूजिकल शेल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर यह गाना आउट हो चुका है जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button