कौशल विकास एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में वरदान साबित हो रही है ट्रांस्मिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन की “सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम”
ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में सराहनीय पहल
गैर सरकारी संस्थान ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा समूचे देश में “सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम” नाम से प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है और अपने नारा “कौशल भारत खुशहाल भारत” को मजबूती प्रदान करने के लिए देश के सभी बेरोजगारों चाहे वो महिला हो या पुरुष हो या फिर किन्नर ही हो उनको कौशल देने का प्रयास कर रही है। संस्था अपने सदस्यों को घरेलु साफ़-सफाई के उत्पाद जैसे की बाथरूम क्लीनर, फ्लोर क्लीनर, गिलास क्लीनर, हैण्ड वाश, टॉयलेट क्लीनर, डिटर्जेंट लिक्विड, डिशवाश जेल इत्यादि को घर पर ही बनाने का प्रशिक्षण दे रही है, ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत संस्था समूचे देश के सभी बेरोजगार जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की हो को हुनरमंद बनाने का प्रयास कर रही है और साथ ही साथ प्रशिक्षण पश्चात् उन बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सर्टिफिकेट के साथ पब्लिक फण्ड से पूंजी की भी व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है, पूंजी सहयोग के लिए संस्था सदस्यों के योग्यता के अनुसार पचास हजार से दस लाख तक का पूंजी सहयोग प्रदान करती है ।
सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत संस्था देश के सभी जिलों में अपना एक कार्यालय स्थापित कर रही है और उस जिला कार्यालय से समूचे जिला के जरुरतमंद लोगो तक अपनी पहुच सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है, अब तक संस्था देश के 50 जिलो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रही है परन्तु अपने पहले प्रयास में देश के पिछड़े राज्यों में इस कार्यक्रम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चला रही है और इनका लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक देश के सभी राज्यों के बेरोजगारों एवं असहायों को कौशल बना कर स्वरोजगार से जोड़ना है जिससे की हाशिये पर खडा एक सामान्य नागरिक भी देश की तरक्की में अपनी भूमिका अदा कर सके ।
सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के राष्ट्रिय प्रमुख सेवनिवृत जिला कृषि पदाधिकारी झारखण्ड कैडर सबन गुडिया ने बातचीत मे बताया की “इस समय देश की सबसे बड़ी चुनौती सिर्फ बेरोजगारी नहीं बल्कि अकुशलता भी है, अगर हम 2020 में आये कोरोना महामारी के पश्चात देश में बेरोजगारी दर की अप्रत्याशित वृद्धि पर गौर करें तो हमें पता चलता है की वैसे अप्रवासी जो दुसरे राज्यों में जा कर मेहनत मजदूरी करते थे उनपर कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन का सबसे गहरा प्रभाव पडा, चूँकि महामारी के कारण सभी फैक्ट्रीयां सभी संस्थान बंद हो गए थे और जो कुशल या पढ़े लिखे थे उन्हें वर्क फ्रॉम होम मिल गया पर अकुशल मजदूर सड़कों के माध्यम पैदल चल कर अपने गाँव जाने पर विवश थे, अब अगर हम बुनियादी कमजोरी को देखे तो हमें पता चलता है की उनके पास हुनर नहीं थी अगर उनके पास भी हुनर होती तो शायद इन मजदूरों की हालत इतनी दयनीय नहीं होती, तभी हमारी टीम ने इस पर मजबूती से खड़ा होने का सोचा अब चूँकि हम सभी देश के नागरिक है तो हमारा भी कर्तव्य है की राष्ट्र के समस्याओं से जहाँ तक हो सके लड़ा जाये सरकारें तो अपने स्तर विकास का कार्य करती ही है लेकिन एक नागरिक होने के नाते राष्ट्र के प्रति हमारा भी कर्तव्य है की हम कुछ करे, कोरोना महामारी के बाद देश में आम एवं अकुशल नागरिकों की दयनीय स्थिति को देखने के बाद हमारे दिमाग में “कौशल भारत खुशहाल भारत” का नारा ने जन्म लिया, और हमारी संस्था बहुत दृढ़ता से इस नारा को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए कटिबद्ध है, हम न सिर्फ संस्था के सदस्यों को कौशल बनाने का प्रयास कर रहे है अपितु हमारे जितने भी सदस्य है ये सभी सदस्य 5 रूपए कर के महीने में दस बार संस्था में अनुदान देते है और ये अनुदान राशि हमारे संस्था के ही जरूरतमंद सदस्यों के बीच वितरित कर दिया जाता है, जिससे उन्हें अपने रोजगार को स्थापित करने में सहायता मिलती है, ये अनुदान राशि किसी भी तरह का ऋण नहीं होता है और हमारे सदस्यों को इसे संस्था को वापिस भी नहीं करना पड़ता है ।
संस्था के निदेशक बिजय पंडित ने बताया की हमारी संस्था ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दिया जाने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्था के सदस्यों के लिए पूरी तरह निःशुल्क है, और भविष्य में संस्था के द्वारा कई अलग तरह के कुटीर उद्योग तथा टेक्निकल कार्यकर्मो का प्रशिक्षण देने की योजना है, संस्था का मुख्य उद्देश्य देश से बेरोजगारी एवं अकुशलता को मिटाना है और ये कार्यक्रम संस्था के ओर से अपने स्तर पर एक प्रयास है ।
बिजय पंडित ने ये भी बताया की संस्था ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत है जो इन्हें राष्ट्रिय स्तर पर जन कल्याणकारी कार्य करने का अनुमति देती है साथ ही साथ संस्था 12A, 80G के तहत भी पंजीकृत है एवं भारत सरकार के सभी मानको को पूरा करती है ।
Youtube link: https://youtube.com/@supportindiadevelopmentprogram