कोटक म्यूचुअल फंड ने डिजिटल मुहीम ‘सपनों पे कोई लॉकडाउन नहीं होता’ (#SapnoPeKoiLockdownNahiHota) लांच की
न्यू नॉर्मल दौर में निवेशकों को वित्तीय योजना बनाने में मददगार होगी यह पहल
सुरत : लॉकडाउन के बाद आप क्या करेंगे?’’ लोगों के मन की दुविधा दूर करने के इरादे से कोटक महिन्द्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी (कोटक म्यूचुअल फंड) ने आज अपनी डिजिटल मुहीम #SapnoPeKoiLockdownNahiHota (’सपनों पे कोई लॉकडाउन नहीं होता’) लांच की है। कोटक म्यूचुअल फंड के शैक्षिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म www.kotakmf.com/letsplan ’लैट्स प्लान’ द्वारा लांच की गई इस कैम्पेन में दर्शाया गया है कि अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए नियमित बचत और निवेश का कितना महत्व है। विषय-सामग्री और इनट्यूटिव कैल्कुलेटर की मदद से यह कैम्पेन ग्राहकों को आंतरिक उथल-पुथल से निकलने का रास्ता बनाने में सहायता देता है ताकि वे अपने वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपनी वित्तीय यात्रा को बिना बाधा जारी रखें।
इस कैम्पेन की विषय-सामग्री में सभी प्रासंगिक प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं जैसे- नौकरी या आजीविका का साधन छूटने की स्थिति से निपटना, इस स्थिति में एसआईपी बंद करें या जारी रखें, सीमित वेतन/आय में खर्चे और निवेश कैसे संभालें आदि। कैम्पेन की जो वीडियो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर चलाई जाएगी, उसमें समाज के विभिन्न तबकों के ग्राहकों की आकांक्षाओं को दर्शाया जाएगा और कदम-कदम पर दिखाया जाएगा कि कैसे ’लैट्स प्लान’ लोगों के सपनों को आकार देने में मदद कर सकता है।
कोटक महिन्द्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के डिजिटल बिज़नेस व मार्केटिंग हैड किंजल शाह ने कहा,’’हमारी पुरस्कृत कैम्पेन टॉक टू मिस्टर एसआईपी के बाद यह #SapnoPeKoiLockdownNahiHota कैम्पेन अभूतपूर्व निवेशक शिक्षा पहल है जो ग्राहकों को न्यू नॉर्मल में अपना भविष्य और भी ज़्यादा बारीकी से नियोजित करने में मददगार साबित होगी। इस कैम्पेन के पीछे मूल विचार यह है कि वित्तीय योजना के अभ्यास को कोई नहीं रोक सकता फिर चाहे वह जानलेवा नोवल कोरोनावायरस ही क्यों न हो जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों की जिंदगी और करोड़ों की आजीविका छीन ली है। ’लैट्स प्लान’ के साथ हमारा प्रयास यह है कि निवेशकों को साधनों व सूचनाओं से सशक्त किया जाए ताकि वे एसआईपी की ताकत के साथ अपने भविष्य की योजना बना सकें।’’
इस कैम्पेन की संकल्पना डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी हाइपर कनेक्ट द्वारा की गई है। हाइपर कनेक्ट के सह-संस्थापक और क्रिएटिव हैड किरण खड़के ने कहा, ’’सपने मुफ्त हैं, वे आपको संभावनाओं में यकीन दिलाते हैं। हमने इस बुनियादी विचार को लिया और इसे एसआईपी के मूलभूत विचार के साथ मिला दिया और इस तरह इस कैम्पेन का जन्म हुआ। यह वीडियो इसी विचार को स्थापित करती है और इसकी विषय-सामग्री नए और मौजूदा निवेशकों को मदद देती है कि वे ज़्यादा बारीकी से अपने सपनों के योजना बना सकें, इनट्यूटिव कैल्कुलेटर की मदद से।’’