उधना विधानसभा के विधायक मनुभाई पटेलने पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली निकाल 1,11,111 पौधे लगाने का संकल्प लिया
सूरत: आजादी ना अमृत महोत्सव अंतर्गत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी साहब के आह्वान पर “मेरी माटी, मेरा देश” अंतर्गत164 उधना विधान सभा विधायक श्री मनुभाई पटेल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए और बढ़ते प्रदूषण कोरोकने के लिए 1,11,111 पेड़ लगाने का संकल्प लिया और सभी कार्यकर्ता मित्रों और नेताओं को भी शपथ दिलवाई। तक पहुंचाया। वृक्षारोपण कर एवं तथा पौधे वितरित कर संकल्प की शुरूआत भी की। संकल्प के मुताबिक वह अपने 5 साल के कार्यकाल में 1,11,111 पेड़ लगाएंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक श्री मनुभाई पटेल ने हमारे देश की रक्षा करने वाले एवं देश को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणो की आहुति देने वाले सभी शहीद वीर जवानों को सलाम किया और हर घर तिरंगा अभियान के तहत उन्होंने उधना ,पांडेसरा, भेस्तान इलाके में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे हजारोकि संख्यामे लोग जुड़े थे, रैली के दौरान उन्होंने जनता को तिरंगे भी बांटे.