प्रादेशिक

श्री नीलेश सांबरे हमारी मानवता को बचाने के लिए धर्म से बड़ा काम कर रहे हैं – ज्ञानेश महाराव

जिजाऊ पर्व में युवा बैठक में कई गणमान्य लोगों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया

नीलेश सांबरेजी के जन्म दिवस के अवसर पर जिजाऊ महोत्सव का आयोजन किया गया है और इसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. आज खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ युवा समागम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध व्याख्याता ज्ञानेश महाराव के व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

इस अवसर पर युवाओं से बातचीत करते हुए ज्ञानेश महाराव ने कहा कि युवाओं को सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। चींटी जैसा छोटा जीव भी अपने छोटे से दिमाग का भरपूर उपयोग करता है तो हम क्यों नहीं? जो पैरों से चलते हैं वे ही दूरी तय करते हैं और जो सिर के साथ चलते हैं वे लक्ष्य तक पहुंचते हैं। ऐसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किसी चमत्कार या ईश्वर की आवश्यकता नहीं है। नीलेश सांबरे के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी मानवता को बचाए रखना ईश्वर धर्म से भी बड़ा कार्य है। और उसने कहा कि जिजाऊ संस्था के माध्यम से वह कृपाण है। उन्होंने जिजाऊ की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अस्पताल से बड़ा कोई मंदिर नहीं हो सकता, वाचनालय जैसा कोई अन्य पूजा स्थल नहीं हो सकता और शिक्षा जैसा कोई अन्य मंदिर नहीं हो सकता।

इस मौके पर मौजूद पालघर जिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भानुदास पालवे ने कहा कि जिजाऊ संस्था यहां के युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है. हम सरकार की गतिविधियों में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में अहम योगदान दे रहा है। जीजाऊ संस्था ने लोगों की इस मानसिकता को बदला है कि वशिला है तो ही सरकारी काम होता है और यहां के लोगों को सकारात्मक नजरिया दिया है। इस मौके पर मौजूद पालघर के पुलिस अधीक्षक बालसाहेब पाटिल ने भी युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए जिजाऊ के कार्यों की सराहना की और कहा कि महापुरुष की सिर्फ जयंती नहीं मनाएं बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करें. आपको देखते हुए अपने माता-पिता को गर्व से भरने का कार्य करें।यह कहते हुए युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं के विकास की क्षमता को पहचान कर अपनी दिशा का चयन करें। यह सराहनीय है कि जीजाऊ संस्था वास्तव में युवाओं को दिशा देने का कार्य कर रही है।

संस्था के संस्थापक नीलेश सांबरे ने युवाओं से बातचीत करते हुए युवाओं से व्यवसाय में आने की अपील की। आज भले ही हम यहां की माटी के लाल हैं, क्या हमारा भी वही हाल है जो ऊपर वालों का है, लेकिन हम अपनी हक की जमीन विदेशियों के गले में डाल देते हैं। आप मालिक बनने का सपना क्यों नहीं देखते? हम सब कुछ करने में सक्षम हैं, केवल धैर्य और दृढ़ता।यदि हम अपना संयम और गरिमा बनाए रखते हैं, तो आज कोई हमारा हाथ नहीं पकड़ सकता। यदि आप एक व्यवसायी के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आरी बनाने का विचार त्याग देना चाहिए। यह कहकर उन्होंने युवकों से बात की।

पालघर जिले की महिला अधिकारिता की अध्यक्ष हेमांगी पाटिल ने कहा कि मैं जिजाऊ संस्थान में पिछले 3 साल से कंपनी देख रही हूं। यहां के दूर-दराज के गांवों में हर दिन शून्य से पांच साल के तीन बच्चे मर रहे हैं, जबकि हर पखवाड़े में हमारी मां की बहन प्रसव के दौरान दम तोड़ देती हैं. यह भयानक सच्चाई हृदय विदारक है। लेकिन यह हमारी अज्ञानता और हमारी शिक्षा की कमी के कारण है।डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गए संविधान में हमें कई अधिकार दिए गए हैं कि हम उन अधिकारों का दावा कर सकते हैं जिनसे हम अपने खिलाफ हो रहे अन्याय को तोड़ सकते हैं।

इस मौके पर जिजाऊ महिला अधिकारिता प्रमुख मोनिक पनवे ने कहा कि अब जरूरी है कि मोबाइल टीवी सीरियलों में फंसने की बजाय अपनी प्रगति पर ध्यान दिया जाए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं लेकिन यह अनुपात बहुत कम है। आज हमारी मराठी महिलाएं व्यवसाय में क्यों नहीं हैं? उसे भी आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के अनेक गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button